Weather Report: Weather Forecast Heatwave Warning In Various Cities. Outbreak of scorching heat has started in Delhi. According to the Meteorological Department, the temperature in some areas has reached 46 degrees Celsius on Saturday. The Meteorological Department says that till May 28, Delhi will not get relief from the heat.
देश के ज्यादातर हिस्सों में मई के अंत में गर्मी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है. दिनभर झुलसाने वाली तेज धूप के साथ गर्म हवा यानी लू चल रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 4-5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.मौसम की मार से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। देश के अधिकतर इलाके भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अंदाजा है कि अगले चार से पांच दिन लू चलती रहेगी
#DelhiWeather #WeatherReport #DelhiSummer