Kevin Pietersen hilarious Dance on Punjabi Song in Tiktok Video during Lockdown. In the video which Kevin Pietersen shared on TikTok he is seen dancing to Punjabi songs. The special thing in the video made by Pietersen on Tiktok is that visual effects have been used while dancing.
कोरोना के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हैं, ऐसे में क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर घरों में रहने को मजबूर हैं. इस दौरान क्रिकेटर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद को व्यस्त रख रहे हैं. एक ओर जहां थोड़े ही समय में डेविड वॉर्नर टिकटॉक किंग बन गए हैं तो वहीं दूसरी ओर साथी क्रिकेटर भी टिकटॉक बनाकर वॉर्नर के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने भी टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया है.
#KevinPietersen #KevinPietersenDance #PunjabiSong