The Pak month of Ramadan is just ready to say goodbye. Eid which is celebrated after the end of Ramadan is called Eid-ul-Fitr. When Eid will be celebrated is determined by the moon's moon. The festival of Eid is decided by looking at the moon. Moon was not seen in India on Saturday, after which the Imam of Jama Masjid announced that Eid will be celebrated across the country on 25th May i.e. Monday.
रमज़ान का पाक महीना बस अलविदा कहने को तैयार है। रमज़ान के ख़त्म होते ही जो ईद मनाई जाती है, उसे ईद-उल-फितर कहा जाता है। ईद कब मनाई जाएगी यह चांद के दीदार से तय होता है। ईद का त्योहार चांद को देखकर तय किया जाता है। शनिवार को भारत में चांद नहीं देखा गया जिसके बाद जामा मस्जिद के इमाम ने ऐलान किया कि देशभर में 25 मई यानी सोमवार को ईद मनाई जाएगी।
#Eid2020 #IndiaEid #EidMoon