Qissa Cricket Ka : When MS Dhoni smashed 15 runs in last over to lift Celkon Cup | वनइंडिया हिंदी

Views 2.4K

After some good bowling performances by Sri Lanka, the match reached the final over. India needed 15 runs of the last over to win the final with just one wicket in hand. Eranga was bowling the last over for Sri Lanka and Mahendra Singh Dhoni was at the crease. Dhoni was beaten off the first ball but he hit a six and a four off next to balls. Now, India required just 5 from 3 balls and Dhoni hit a six on the fourth ball to win the final for India.

जीत के लिए भारत को छह गेंद पर 15 रन की दरकार थी. एक विकेट बचा था. धोनी 48 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर थे. दूसरे छोर पर थे ईशांत शर्मा. गेंद शमिंदा एरंगा के हाथ में थी. अब तक अपनी पारी में धोनी बेरंग दिखे थे. गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी. अब छह गेंद पर 15 रन जुटाने थे. एरंगा की पहली बॉल ऑफस्टंप के बाहर फुल लेंथ डिलिवरी. धोनी ने बल्ला घुमाया, लेकिन बॉल को छू तक नहीं सके. नतीजा डॉट बॉल. अब पांच गेंदों पर 15 रनों की जरूरत. इन्हीं परिस्थिति में कोई दबाव में आकर सब्र खो देता है, तो कोई विनर बनता है. धोनी तो इसके मास्टर रहे थे. एरंगा की दूसरी बॉल भी ऑफ स्टंप के बाहर और धोनी ने बॉलर के सिर के ऊपर से ऐसा छक्का उड़ाया कि बॉल स्टेडियम की छत पर टंग गई. अब मैच में जान आ चुकी थी. धोनी का अंदाज वापस आ गया था.

#Dhoni #TeamIndia #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form