शाजापुर-ख्वाजा गरीब नवाज ग्रुप बलिडया सौन की जानिब से मक्सी बाईपास पर पौहा और चाय एबी रोड से निकलने वाले हजारो लोगो मे वितरित की गई। इस दौरान मोहम्मद खां मुस्कान लाइट डेकोरेशन बलिडया सौन,इमाम हाफिज तोफीक, सदर साहब कल्लू का उस्ताद, इब्राहिम खा शरीफ शकील जलील शेख आदि मौजूद रहे।