पाकिस्तान(Pakistan) के विमान हादसे (Plane Crash) ने सभी को दहला दिया है। 97 लोगों की इस प्लेन क्रेश में मौत हो गई है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(PIA) का ए 320 एयरबस विमान लाहौर(Lahore) से कराची(Karachi) के लिए रवाना हुआ था। इंजन में लैंडिंग से ठीक पहले कोई खराबी आई। इस समय पायलट ने अपने आखिरी कॉल में एक शब्द का बार-बार इस्तेमाल किया और वो शब्द था मेडे(MayDay)। वो लगातार मेडे कहता रहा। मेडे दरअसल डिस्ट्रेस कॉल है जो किसी इमरजेंसी के समय कहा जाता है।
#PakistanPlaneCrash #PIAPlaneCrash #KarachiPlaneCrash