आज कंटेंनमेंट मुक्त हुआ मुल्तानपुरा, 21 दिनों से कोरोना का एक भी मामला नहीं

Bulletin 2020-05-23

Views 11

मंदसौर का मुल्तानपुरा क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से मुक्त हो गया है, यहां 21 दिनों से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। जिससे आम लोगों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। मुल्तानपुरा के कंटेंनमेन मुक्त होने पर अंजुमन कमेटी, ग्राम पंचायत व क्षेत्र के रहवासियों ने सभी अधिकारियों,पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम का फूलों से स्वागत किया। बड़ी ही गर्मजोशी से ताली बजाकर खुशी का इजहार किया व सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी रहवासियों को बधाई दी और साथ ही बताया भी कि उनके क्षेत्र को कंटेनमेंट मुक्त किया गया हैं। लेकिन लॉकडाउन लागू रहेगा। मुक्त किए गए इन क्षेत्र में पिछले 21 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। शुक्रवार सुबह 10 बजे मंदसौर सी एस पी नरेंद्र सोलंकी वाय डी नगर टीआई एसएल बोरासी, मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी शिवांशु मालवीय के साथ प्रशासन और पुलिस के कई आला अधिकारी इन क्षेत्रों में पहुंचे और बैरिकेडिंग हटवाई। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ. दुर्गा शंकर सोनार्थी, कोकिला शर्मा, अंतिमबाला चौहान, विजय लक्ष्मी चौहान, तेजकुमार वागेला, अंजुमन सदर हाजी रशीद कोका, सेकेट्री अनवर मलका, खजांची हाजी रफ़ीक मुल्ला, इजहार मथारिया, सचिव ओमप्रकाश अहिरवार, सहायक सचिव शहज़ाद शाह आदि उपस्थित हुए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS