Hardik Pandya shares Throwback Video from his Domestic Cricket Days, Watch Video. Hardik Pandya India's fast-bowling all-rounder has been active on social media platforms during the nationwide lockdown. Hardik keeps sharing fun posts on his social media accounts to keep his fans entertained during the lockdown.
अक्सर ऐसा होता है जब कोई शख्स कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंच जाता है तो वो अपने पुराने दिनों को जरूर याद करता है. ऐसा ही हुआ भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ. पिछले कई महींनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट को काफी मिस कर रहे हैं। यही वजह है कि पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पुरानी यादें फैंस के साथ शेयर की है।
#HardikPandya #HardikPandyaVideo #HardikPandyaDomesticCricket