pkg for tv...अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष मानव मिशन शुरू होने वाला है। 27 मई से नासा इस मिशन की शुरूआत करेगा। अंतरिक्ष यात्री डग हर्ले और बेनकेन इस मिशन का हिस्सा होंगे। ये एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के फॉल्कन - 9 और ड्रेगन कैप्सूल से अंतर्राष्ट्रीय स्पेस सेंटर रवाना होंगे।
#NASA #NASAMannedMission #SpaceEx