— पीजी के 42 और यूजी के 82 कोर्स होंगे शामिल
जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की अवधि में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हुई है, ऐसे में यूजीसी ने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर विश्वविद्यालय और कॉलेजों को पत्र भेजा है। अब स्वयं पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन कोर्स तैयार किए जाएंगे। इसमें 82 यूजी और 42 पीजी के ऑनलाइन कोर्स होंगे। इन्हें जुलाई सत्र के लिए विवि प्रस्ताव तैयार करेंगे। अभी स्वयं पोर्टल की ओर से चल रहे 1900 ऑनलाइन कोर्स में लगभग 25 लाख विद्यार्थी जुड़ चुके हैं।
एमएचआरडी और आइसीटी की ओर से पोर्टल को शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल और विभिन्न निकायों से इसे पारित करा विश्वविद्यालय लागू कर सकते हैंं। विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष भी इन कोर्स में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने और विभाग वार कोर्स के चयन को लेकर प्रस्ताव तैयार कर कुलपति को देंगे। इसके बाद इसे यूजीसी को भेजा जाएगा।
जुलाई सत्र में इस पोर्टल के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा नवम्बर में हो सकती है। इसका संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 14 और 15 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षा की तिथि को विवि अपने अनुसार भी तय कर सकते हैं। इस पोर्टल को विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार करने को कहा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
विश्वविद्यालयों को दी जिम्मेदारी
स्वयं पोर्टल पर पीजी और यूजी के लिए उपलब्ध कोर्सेज को पूरा कराने के लिए विभिन्न केंद्रीय व अन्य विश्वविद्यालयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीजी स्तर पर एलएलएम, एमएड, मास्टर ऑफ मॉस कम्युनिकेशन, एमबीए, एमसीए, एमए, एमससी व एमकॉम के विभिन्न विषय शामिल हैं। वहीं यूजी स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बी फॉर्मा, बीबीए, बीसीए, बीलीस समेत अन्य कोर्स कराए जाएंगे।