कोरोना के उपचार में प्रभावी पाई गई दवा रेमेडिसविर को भी देश में इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है। इस मुद्दे पर रेमेडिसविर के अधिकारियों ने केंद्रीय दवा नियामक प्राधिकरण (सीडीएससीओ) के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है। कंपनी इस दवा का पेटेंट पहले ही देश में फाइल कर चुकी है तथा दवा के निर्माण एवं वितरण के लिए तीन भारतीय कंपनियों के साथ साझीदारी कर चुकी है।