Sports Authority of India releases new guidelines to resume training of players | वनइंडिया हिंदी

Views 352

The Sports Authority of India has drawn up an 8-point Standard Operating Procedure (SOP) regarding starting sporting activities in India as the country gears up for life post the Covid-19 outbreak. The SOP says that the training of the athletes will resume training in a phased manner. All athletes, coaches, and athletes will have to mandatorily use the Aarogya Setu app. The Sports Authority has also made a division of sports into four categories, which will have a different set of precautions for each category.

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन के बाद खेलों की सुरक्षित वापसी को लेकर 33 पन्नों का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी एसओपी तैयार किया है. इसमें ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. साई ने फीडबैक के लिए सभी खेल फेडरेशनों, खेल और स्वास्थ्य मंत्रालय को यह ड्राफ्ट भेज दिया है. हालांकि, अभी इसे मंजूरी नहीं मिली है. इसके मिलने के बाद ही इस महीने के आखिर में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू होने का रास्ता साफ होगा. साई से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एसओपी तैयार करने के लिए सचिव रोहित भारद्वाज की अगुआई में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी.

#SAI #AarogyaSetu #Olympic

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS