Team India may travel to South Africa for 3 match T20I Series in August | वनइंडिया हिंदी

Views 1.3K

Cricket South Africa is hoping that Indian cricket team will visit the African country in August to play three T20Is and that would be perhaps the first international assignment of Team India in the post-coronavirus era. As per reports, Cricket South Africa (CSA) acting chief executive Jacques Faul told an online press conference on May 21. Faul said discussions with the BCCI were ongoing. Reports further claim that the series, which is not part of the Future Tours Programme, was negotiated by Cricket South Africa's director of cricket Graeme Smith and BCCI president Sourav Ganguly during a CSA executive trip to India in February.

क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बड़ी खबर ये है कि अगस्त में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जा सकती है. अगस्त के आखिर में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका प्लान बन सकता है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और मौजूदा क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने दावा किया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोरोना वायरस की वजह से श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज स्थगित कर दी लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज खेलने को वो इच्छुक है और उसने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया अगस्त में साउथ अफ्रीका दौरे पर आएगी. साउथ अफ्रीका के क्रिकेट डायरेक्टर स्मिथ ने दावा किया कि वो और उनका बोर्ड लगातार बीसीसीआई के संपर्क में है और भारत के साथ टी20 सीरीज की बात चल रही है.

#TeamIndia #SouthAfrica #GraemeSmith

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS