Cyclone Amphan roared into West Bengal around 20 kilometre east of Sagar Island in the Sunderbans on Wednesday, packing winds gusting to a top speed of 185 kmph, triggering torrential rain and leaving a trail of devastation across a wide swath of the state, from deltaic regions to the urban neighbourhoods of Kolkata.Watch video,
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सुपर साइक्लोन अम्फान ने जमकर तबाही मचाई है. दोनों स्थानों पर 130 से 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली हैं. पेड़ उखड़ गए. बिजली के पोल जमीन पर आ गिरे. चीजें हवा में उड़ रही थी. कारें पानी में तैर रही थीं. कुछ ऐसा नजारा था जब अम्फान बर्बादी करने पर उतारू था.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा तूफान 283 साल पहले 1737 में आया था.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#CycloneAmphan #KolkataAirport #WestBengal