Ramayan सीरियल की 'सीता' दीपिका से उनके रोल, जिंदगी और Memes पर खास बातचीत

The Quint 2020-05-21

Views 1.3K

रामानंद सागर का पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण बीते 28 मार्च से लगातार टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. वाल्मीकि रचित रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस पर आधारित रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल के कुल 78 एपिसोड हैं. सबसे पहली बार ये सीरियल देश में 25 जनवरी 1987 से लेकर 31 जुलाई 1988 तक प्रसारित किया गया था. उस वक्त हर रविवार सुबह 9.30 बजे पूरा देश दूरदर्शन टीवी के सामने बैठ जाया करता था.

Share This Video


Download

  
Report form