समाज की सुरक्षा के लिए तीन सगे भाई खुले आसमान के नीचे हुए क्वारेंंटाईन

Bulletin 2020-05-21

Views 5

गोंडा जनपद के धानेपुर वैश्विक महामारी के संकट के चलते लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र व गुजरात से लौटे तीन सगे भाई अपनों व समाज के लिए खुले आसमान के नीचे खेत में खुद ही क्वांरनटीन हैं।जांच के बाद स्वास्थ्य महकमे ने होम क्वांरनटीन की सलाह देकर घर भेज दिया लेकिन घर पर अलग अलग रहने की व्यवस्था न होने के कारण तीनों भाई घर के नजदीक ही खेत में क्वांरनटीन कर लिया है।और अवधि पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। दर असल गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजेहना के रहने वाले राजेश शर्मा व कुन्ने शर्मा दोनों सगे भाई रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र प्रांत के मुम्बई शहर में रहते थे जबकि एक भाई सुरेश शर्मा गुजरात राज्य के राजकोट में रहता था। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने लाकडाउन कर दिया जिससे काम बंद हो गया तो रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया।इसी बीच लॉकडाउन के तीसरे चरण में ढील मिलने के बाद बीते रविवार को सुरेश शर्मा गुजरात से ट्रेन से लौटकर घर पहुंचे वहीं राजेश शर्मा व कुन्ने मुम्बई से अपने निजी वाहन कार से घर लौटे।तीनों भाइयों के मुताबिक रास्ते में भी जांच हुई है,लेकिन गांव आने के बाद वह सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना गये जहां पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद होय क्वांरनटीन की सलाह देकर घर भेज दिया गया।घर में पहले से ही घर के अन्य परिवार के सदस्य रह रहे है।ऐसे में घर में पृथकवास में रहने में दिक्कत है।उधर गांव पहुंचने पर पता चला कि इलाके के तमाम गांवों में बाहर से आने वाले लोगों को गांव के लोग गांव में घुसने का विरोध कर रहे हैं।ऐसे में सरकार के निर्देश के अनुपालन व समाज के साथ अपने परिवार के खातिर घर के बगल में खुले आसमान के नीचे क्वांरनटीन होकर रह रहें हैं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS