दुनिया में सबसे ठंडे महाद्वीप अंटार्कटिका (Antarctica)में अब कौतूहल से भरे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल जलवायु परिवर्तन की वजह से अंटार्कटिका(Antarctica) की सतह पर फैली बेशुमार बर्फ एक शैवाल यानि एल्गी (Algae) का घर बन गई है और बड़ी तेजी से यह पैर पसार रही है। अंटार्कटिका पेनिंसुला (Antarctica Peninsula) के कुछ हिस्सों में सतह पर फैलने वाली शैवाल (Algae) जिसे काई भी कहा जाता है उसके बढ़ने का अनुमान रिसर्चर्स ने लगाया है और यह सब दुनियाभर में बढ़ते तापमान के कारण है.यहां होने वाले बदलावों को लेकर पेंग्विन(Penguin)को भी जिम्मेदार माना जा रहा है
#ClimateChangeAntarctica #AntarcticaTurningGreen #AlgaeinAntarctica