पाताल लोक के मेकर्स को यदि 'सेक्रेड गेम्स' से प्रेरित होकर अपनी सीरिज बनानी थी तो थोड़ा रूक कर बनाते क्योंकि अभी भी अनुराग कश्यप की सीरिज का सुरुर छाया हुआ है। सेक्रेड गेम्स का लीड कैरेक्टर एक इंस्पेक्टर था जिसे अपने आपको साबित करना था। डिपार्टमेंट से उसके रास्ते में बाधाएं पैदा की जाती हैं, लेकिन वह डटा रहता है और अपना काम करके ही मानता है।
कुछ ऐसा ही किरदार 'हंड्रेड' में लारा दत्ता का भी है। पाताल लोक का लीड कैरेक्टर हाथीराम चौधरी भी इसी किरदार का विस्तार है। हाथीराम को दर्द है कि उसका बाप उसे बेवकूफ समझता था और बेटे का भी यही खयाल है। इस पुलिस ऑफिसर को एक ऐसे केस की जरूरत है जिसके जरिये वो अपने आपको साबित कर सके कि जो दिख रहा है वो वैसा नहीं है।
एक सेलिब्रिटी टीवी एंकर संजीव मेहरा की हत्या की साजिश करते चार लोग पकड़े जाते हैं। वे संजीव को क्यों मारना चाहते थे? कौन इसके पीछे है? ये हाईप्रोफाइल मामला हाथीराम को मिलता है और वो इस उलझी हुई डोर को सुलझाने में लग जाता है।