Qissa Cricket Ka : When Saeed Anwar smashed record breaking 194 runs against India | वनइंडिया हिंदी

Views 4.9K

Pakistan Legend Saeed Anwar made history on this day 23 years ago with an unstoppable 194 off 146 balls against a hapless Indian bowling unit. His audacious batting performance was the highest ever individual score in ODIs back then, surpassing West Indies legend Sir Vivian Richards record of 189, scored against England in 1984. The contest, which took place in Chennai at the Chepauk Stadium, was the sixth match of the Pepsi Independence Cup hosted by India. Then Pakistan Skipper Ramiz Raja chose to bat first after winning the toss against Sachin Tendulkar.

एक वक्त था जब विश्व क्रिकेट में कोई बल्लेबाज वनडे में 150 रन भी बना देता था. तो बड़ी बात हो जाती थी. लेकिन, एक दिन ऐसा आया जब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 194 रन ठोक दिया. दोहरा शतक के लिए जा ही रहा था कि आउट हो गए. और आउट भी उस पार्ट टाइम गेंदबाज ने किया. जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया. बात हो रही है सईद अनवर की और सचिन तेंदुलकर की. सचिन के बारे में बाद में बात करेंगे. पहले अनवर की बात करते हैं. इंडिपेंडेंस कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. साल 1997 को भारत और पाकिस्तान अपनी आजादी की 50वीं सालगिरह मना रहा था.

#SachinTendulkar #SaeedAnwar #INDvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form