Cyclone Amphan से West Bengal में तबाही, 12 की मौत, हजारों मकान ध्वस्त

Webdunia 2020-05-21

Views 1

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन पुन: शुरू करने के लिए बुधवार को हवाईअड्डा संचालकों के लिहाज से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। AAI देश में 100 से अधिक हवाईअड्डों का प्रबंधन देखता है। हालांकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे बड़े हवाईअड्डों का संचालन निजी कंपनियां करती हैं। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को घोषणा की थी कि देश में घरेलू यात्री उड़ान सेवा 25 मई से बहाल की जाएगी। जानिए 6 खास बातें l

घरेलू यात्रा के लिए यात्रियों को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी। हवाईअड्डा संचालकों को टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले यात्रियों के सामान को संक्रमण मुक्त करने के लिए उचित प्रबंध करने होंगे। यात्रियों को हवाईअड्डा टर्मिनल इमारत में प्रवेश से पहले एक निश्चित स्थान पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्क्रीनिंग क्षेत्र से अनिवार्य रूप से गुजरना होगा। विमानपत्तन संचालकों को यात्री के टर्मिनल की इमारत में प्रवेश से पहले उसके सामान के सैनिटाइजेशन के लिए उचित बंदोबस्त करने होंगे। सभी पैसेंजर्स को मास्क और ग्लव्स को पहनना जरूरी होगा l 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS