Uttar Pradesh: प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5175, अब तक 118 मौतें

NewsNation 2020-05-21

Views 33

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से फैसला बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 146 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5175 हो गई. संक्रमण से अब तक 118 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है. अब तक 2783 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 815, मेरठ में 331, कानपुर नगर में 317, लखनऊ में 295, नोएडा में 269, साहरनपुर में 218, फिरोजाबाद में 203, गजियाबाद में 192, मुरादाबाद में 158, वाराणसी में 106, हापुड़ में 83, बुलंदशहर में 81, अलीगढ़ में 78, रामपुर में 71, बस्ती में 54, रायबरेली में 52, मथुरा में 50, संभल में 55, सिद्धार्थनगर में 49, बिजनौर में 46, बहराइच में 51, प्रयागराज में 42, जलौन में 40, संतकबीर नगर में 39, प्रतापगढ़ में 38 लोग संक्रमित हैं.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS