सात दिन में देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि के लिए कॉलेज विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि (27 मई, 2020) और राजीव गांधी की पुण्यतिथि (21 मई, 2020) पर राज्य के सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बापू के सपनों का भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता
आयुक्त, कॉलेज शिक्षा प्रदीप कुमार बोरड ने बताया कि 21 मई को भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन 'बापू के सपनों का भारतÓ विषय पर ऑनलाइन ड्रॉइंग प्रतियोगिता एवं 27 मई, 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर अहिंसा एवं युवा विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।