In Moradabad on Sunday, a large number of trucks and women and men and children working in Mumbai arrived in the city of Adarsh Nagar Colony. On which the administration quarantined them by taking a sample of all. On Tuesday, five of these people came positive, all were brought to the MIT hostel on the city's Civil Line, but the bar dancers admitted here created a ruckus demanding beer. When the police stopped them, they came half nakedinto the balcony. A woman even hung her child in the balcony. Police and women on the spot
मुरादाबाद में रविवार को शहर के अदर्श नगर कालोनी में बड़ी संख्या में दो ट्रकों से मुंबई में काम करने वाले महिला-पुरुष और बच्चे पहुंचे थे। जिस पर प्रशासन ने सभी का सैम्पल लेकर इन्हें क्वारंटाइन किया। मंगलवार को इनमें से पांच लोग पॉजिटिव आए तो सभी को शहर के सिविल लाइन स्थित एमआईटी हॉस्टल में लाया गया, लेकिन यहां भर्ती बार डांसरों ने बीयर की डिमांड करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया गया। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो ये अर्ध नग्न होकर बालकनी में आ गयीं। एक महिला ने तो अपने बच्चे को भी बालकनी में लटका दिया। मौके पर पुलिस और महिला पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझा कर शांत किया।
#Coronavirus #ViralVideo #MoradabadQuarantine