Cyclone Amphan तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा, NDRF अलर्ट

IANS INDIA 2020-05-20

Views 57

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई है। कोलकाता के समीपवर्ती दक्षिण 24-परगना जिले और पूर्वी मिदनापुर के तटीय भाग दीघा और हल्दिया में नामखाना, फ्रेज़रगंज, सागर द्वीप और काकद्वीप जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश शुरू हो गई है।बता दें कि चक्रवात दीघा-हातिया तट पर सुंदरवन के पास स्थल भाग से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटा से 185 किलोमीटर होने की संभावना है। 4 से 5 मीटर की समुद्री लहरें उठने के आसार हैं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS