लाॅकडाउन का फायदा उठाकर नगला राई खनन पट्टे पर चल रहा ओवरलोड वाहनों का खेल

Bulletin 2020-05-20

Views 15

प्रशासन द्वारा छोड़े गए रेत खनन पट्टे से ओवरलोड रेत भरकर लाएं ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। चालक के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रशासन द्वारा कैराना तहसील के गांव नगला राई में 5 साल के लिए देवांश इंफ्रा कंपनी के नाम रेत खनन का पट्टा छोड़ा गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन द्वारा गांव नगला राई में छोड़ें गए खनन के पट्टे से रेत के ओवरलोड वाहनों का आना लगातार जारी हैं। जिस कारण यमुना तटबंध की सड़क सहित पानीपत खटीमा राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होता जा रहा हैं। परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। एक ओर देशभर में लागू लाॅक डाउन का पालन कराने में अधिकारी व्यस्त हैं तो दूसरी ओर लाॅक डाउन का फायदा उठाकर रेत खनन ठेकेदार रेत खनन पॉइंट से रेत से भरे ओवरलोड वाहनों को चला रहें हैं। पुलिस ने रेत भरे ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर इसका खुलासा किया हैं। बुधवार की सुबह पुलिस ने कांधला अड्डे से रेत से भरे एक ट्रक संख्या यूपी 17 ए टी 4204 को पकड़ लिया। ट्रक को पकड़ने के बाद कांटे पर वजन कराया गया तो ट्रक के अंदर 25 टन ओवरलोड रेत भरा मिला। चालक ने पूछताछ में बताया कि वह नगला राई रेत खनन पॉइंट से रेत भरकर लाया हैं। बाद में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को सीज कर चालक मनीष निवासी गांव बावली बड़ौत जनपद बागपत के खिलाफ 2/3 तीन लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS