कोरोनावायरस से जूझ रहे भारत के सामने चक्रवात तूफान अम्फान(Cyclone Amphan) ने और चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। मौसम विभाग(IMD) के अनुसार 12 घंटों में यह विकराल रूप धऱ लेगा। बड़ी तबाही मचा सकता है। इसे 1999 के बाद सबसे बड़ा सुपर साइक्लोन कहा जा रहा है। ये अभी उत्तर पूर्व दिशा में गति करेगा। और आज ये दीघा/हातिया द्वीपों को बीच से पार करेगा।
#SuperCycloneAmphanUpdate #CycloneAmphan #AmphanNews