A research institute of IIT Delhi and Japan has expressed the possibility of making corona virus medicine using the natural ingredients present in Ashwagandha. They have found in their research that the natural elements present in it can prove to be capable of eradicating the corona virus. Please tell that at this time, the figure of Corona virus infected in the entire world is increasing every moment. In India, this figure has reached 1,01,1139 by this morning, and around 48 lakhs in the whole world have suffered from it.
आईआईटी दिल्ली और जापान की एक रिसर्च संस्था ने अश्वगंधा में मौजूद प्राकृतिक तत्वों के इस्तेमाल से कोरोना वायरस की दवा बनाने की संभावना जताई है। उन्होंने अपने रिसर्च में पाया है कि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व कोरोना वायरस का खात्मा करने में सक्षम साबित हो सकते हैं। बता दें कि इस समय पुरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा हर पल बढ़ता जा रहा है। भारत में यह आंकड़ा आज सुबह तक 1,01,1139 तक पहुंच चुका है तो पूरे विश्व में 48 लाख के करीब इससे पीड़ित हो चुके हैं।
#Coronavirus #Covid19 #Ashwagandha