कलेक्टर एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रारंभ किया कोरोना जागरूकता जनसंवाद

Bulletin 2020-05-19

Views 33

18 मई 2020 जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार  एवं पुलिस अधीक्षक  श्री राकेश कुमार सगर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना जागरूकता ग्राम जनसंवाद अभियान की शुरुआत की है । बडौद क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा और बीजानगरी गांव के नागरिकों को अधिकारी द्वय ने संबोधित करते हुए कहा कि, कैसे कोरोना जैसी महामारी को हराना है  इस महामारी से कैसे अपना बचाव किया जाए एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए अपने घर में उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग करने के बारे में बताया जैसे गर्म पानी का दिन में दो तीन बार उपयोग करें गर्म दूध में हल्दी डालकर पिए, काढ़ा आदि वस्तुओं का सेवन करें, बार-बार अपने हाथ धौऐ  घर के बाहर जाने से बचे अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर जाए व सावधानी रखें मास्क पहने गमछे  का उपयोग करें, पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने कहा कि, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें इस प्रकार  जनसंवाद से ग्रामीणों को समझाइश दी इस जनसंवाद में कलेक्टर संजय कुमार,  पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य उप पुलिस अधीक्षक श्री  ज्योति उमठ थाना प्रभारी बड़ोद राजीव के साथ लगभग 300 ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS