Vat Savitri Vrat which is also called Vat Purnima vrat will be celebrated on May 22, 2020. It is an important observance for married Hindu women who observe fast and pray for the long life of their husbands and pray that they get to marry the same man for 7 more lifelines. Vat Savitri is dedicated to Savitri who saved her husband Satyavan from the God of Death, Yama himself.
वट सावित्री व्रत सौभाग्य को देने वाला और संतान की प्राप्ति में सहायता देने वाला व्रत माना गया है. इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती भी मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि वट सावित्री व्रत को करने से पति दीर्घायु होता है. इस बार वट सावित्री का व्रत 22 मई 2020 को है. इस व्रत में नियम निष्ठा का विशेष ख्याल रखना पड़ता है.
#VatSavitriPuja2020 #VatSavitriKabHai #VatSavitriVrat22May