After the fourth phase of the lockdown was announced, the Delhi government also released its guidelines. But after the manner in which the social distancing took off today, Chief Minister Arvind Kejriwal has appealed to the people. Chief Minister Kejriwal has appealed to the people that some economic activities are starting from today. It is our great responsibility to be fully disciplined and keep the Karona under control. Use masks, social distancing and hand sanitizers ... May you and your family be healthy - this is a prayer to God. If we remain disciplined, God will protect us.
लॉकडाउन के चौथे चरण के ऐलान के बाद दिल्ली सरकार ने भी इसकी गाइडलाइन जारी की। लेकिन जिस तरह से आज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि आज से कुछ आर्थिक गतिविधियाँ शुरू हो रही हैं। हमारी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है कि पूरे अनुशासन से रहें और करोना को कंट्रोल में रखें। मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग और हैंड सैनिटायज़र का इस्तेमाल करें...आप और आपका परिवार स्वस्थ रहें- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। हम अनुशासन से रहेंगे, तो प्रभु हमारी रक्षा करेंगे।
#Lockdown4.0 #DelhiLockdown #CMKejriwal