Virat Kohli ready to play the Lead Role in his own Biopic but on one condition.Virat Kohli is one of the most popular cricketers in the world. Kohli continues to ace new milestones with his batting heroics for India. While he is second to none when it comes to cricket Kohli feels he can do a good job in acting if he was to play his role in his own biopic.
भारत के कई महान खिलाड़ी जैसे कि सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक बन चुकी है। अब इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी बड़ा बयान दे दिया है। इंस्टाग्राम पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने अपनी बायोपिक में खुद एक्टिंग करने की बात कही, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक शर्त भी रखी। शर्त ये है कि अगर अनुष्का शर्मा भी इस फिल्म में उनके साथ हो।
#ViratKohli #ViratKohliBiopic #AnushkaSharma