राजनादगांव के कन्हारपुरी लखोली बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे दो युवकों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है...मृतकों की पहचान राजेश साहू और राजू साहू के रूप में हुई है...खबर मिलते ही थाना प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की...पुलिस को आशंका है कि घटना में धारदार हथियार लाठी-डंडे और स्टंप का इस्तेमाल किया गया है...पुलिस ने संदेहियों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी है...पुलिस के मुताबिक ये रंजिश का मामला हो सकता है..