Lockdown 4.0 has started across the country from Monday. Despite the guidelines issued by the central government, all the states are issuing various types of exemptions according to their own. Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal also released the guidelines. Chief Minister Arvind Kejriwal has said that bus, auto and taxi service will be operational in Delhi during lockdown 4.0. But with conditions.
पूरे देशभर में सोमवार से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके बावजूद सभी राज्य अपने-अपने अनुसार कई तरह के छूट जारी कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गाइलाइंस जारी की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली में बस, ऑटो और टैक्सी सर्विस चालू होगी. लेकिन शर्तों के साथ.
#ArvindKejriwal #PublicTransport #oneindiahindi