Viral video: अब आया आग फेंकने वाला ड्रोन, देखिए कैसे करता है काम

Patrika 2020-05-18

Views 13

नई दिल्ली। ड्रोन का इस्तेमाल अब खूब किया जा रहा है। मानव रहित ड्रोन काम भी आ रहे हैं। आग बुझाने के लिए भी इनका उपयोग हो रहा है लेकिन अब आग लगाने वाले ड्रोन भी दिखाई देने लगे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ड्रोन उड़ते हुए आग फेंक रहा है। दरअसल बिजली के तारों में मलबा ( वीडियो में तारों में कोई कपड़ा अटका हुआ दिखाई दे रहा है) फंस गया था। उसी को हटाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि ड्रोन में आग की लपटें फायर कर सकता है। इसमें गैस का सिलिंडर जोड़ा गया है। वैसे ये वीडियो किस देश की है इस की अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है। हालांकि पहले भी ड्रोन की आग फेंकती तस्वीरें मीडिया में आ चुकी हैं। जो चीन की बताई गई थी। इस आग उगलते ड्रोन को चीन की एक कंपनी ने बनाया था।

Share This Video


Download

  
Report form