कुरवाई के अनाज व्यापारी से लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है...व्यापारी को लूटने वाले आरोपियों का सरगना उनकी दुकान का ही हम्माल निकला...पुलिस ने महज 48 घंटे में साढ़े 6 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को कुरवाई के व्यापारी विनोद कुमार जैन सिरोंज की एक फर्म से साढ़े 6 लाख रुपए लेकर लौट रहे थे...इसी दौरान माला गांव के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा थैला छीन लिया था...एसपी ने बताया कि इस लूट में मुख्य सरगना जुबेर कुरैशी व्यापारी विनोद जैन की दुकान पर हम्माली करता था...जुबेर ने ही व्यापारी के नगद राशि लेकर लौटने की सूचना अपने साथी अबरार खान और शाहरुख खान को दी थी...और इन दोनों ने ही बाइक से पीछा कर व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था...इस मामले में पुलिस ने जुबेर, अबरार समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है...और उनसे 5 लाख 10 हजार रुपए की नगदी और एक बाइक बरामद की है.