छ्तरपुर के बक्सवाहा थाना के ग्राम कसेरा में रिटायर्ड फौजी की गला रेत कर हत्या कर दी गई

Patrika 2020-05-18

Views 6

छ्तरपुर के बक्सवाहा थाना के ग्राम कसेरा में रिटायर्ड फौजी की गला रेत कर हत्या कर दी गई....सेवानिवृत्त अहीबरन सिंह की रात में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने उसी के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई...बताया जा रहा है कि अहीबरन सिंह अपने बच्चों से अलग रहते थे...26-27 अक्टूबर की रात उसकी हत्या की गई...खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की गई...अहीबरन के बेटे की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है...हालांकि हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS