कोरोना ( Coronavirus ) को मात देने के लिए जहां एक ओर स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी और पुलिस दिन रात लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर देश के जवान भी पीछे नहीं। देश में मास्क और पीपीई कीट की जरूरत देखते हुए ITBP के जवान भी इसे बनाने में जुट गए हैं। दरअसल शनिवार को छावला के ITBP कैंप में महानिदेशक एसएस देसवाल के नेतृत्व में मास्क और पीपीई किट का डिस्पेल लगाया गया।