गरोठ- बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए विधायक देविलाल धाकड़ ने वर्षा पूर्व गाँधीसागर बांध का निरक्षण किया। श्री धाकड़ ने गाँधीसागर बाँध का जलस्तर देखा और अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में धाकड़ ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए उनके सुझाव भी जाने। अधिकारियों को विधायक धाकड़ ने निर्देशित किया बाँध के गेट खोलने में जो चूक पिछले वर्ष हुई थी वो इस वर्ष नहीं होनी चाहिए। 2 घण्टे तक चली लंबी बैठक में सुरक्षा और बचाव के हर पहलू पर धाकड़ ने अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। धाकड़ ने कहा इस वर्ष भी अगर अधिक वर्षा होती है तो प्रशासन को उससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। गाँधीसागर का अभी का जलस्तर 1296.14 है, अधिकारी इसे ध्यान रखते हुए भविष्य की रूप रेखा तैयार करे। इस वर्ष किसी तरह की कोई चूक बर्दाश नहीं की जाएगी। श्री धाकड़ ने अशिकारियो की निर्देशित किया ऊर्जा, संचार, सड़क एवं पुल की स्थिति का अभी जायजा ले लिया जाए। अगर किसी तरह की मरम्मत की जरूरत है तो सब समय रहते पूर्ण कर ली जाए। जलस्तर का प्रसाशन रखे पूर्ण ध्यान, पिछले वर्ष कांग्रेस शासन काल में हुई गलतियों को दोहराया ना जाए। विधायक धाकड़ ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा पिछले वर्ष कांग्रेस शासन काल मे जो भारी गलती की गई उसे इस वर्ष सुधाकर लिया जाए। इस वर्ष समय पूर्व ही सारी तैयारियां कर ली जाए। पिछले वर्ष 1 जुलाई 2019 को गाँधीसागर का जलस्तर 1250 फिट से नीचे था।