अयोध्या जिले में कोतवाली नगर के जनौरा नाका बाईपास के निकट एनएच 28 पर ट्रक व पिकअप की दुर्घटना में घायल सभी लोगो का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है, जिलाधिकारीअनुज कुमार झा एवं एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा जिला चिकित्सालय में घायलो का जायजा लिया गया। 7 घायल लोग भर्ती किए गए हैं, चिकित्सक के अनुसार सभी ख़तरे से बाहर हैं। 14 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है, सभी को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। आवश्यक सहायता व कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दी जानकारी।