नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी गांधीनगर के पास रायसन स्थित घर के दरवाजे पर थाली बजाकर कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर्स, वोलेंटियर्स समेत कोरोना वॉरियर्स का उत्साह वर्धन किया। पीएम मोदी की मां हीराबेन ने इन सभी लोगों को धन्यवाद भी कहा। इस दौरान पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी ने भी कोरोना के कर्मवीरों के लिए थाली बजाकर समर्थन किया।