Mumbai batsman Sarfaraz Khan, who had a dream domestic season last year, is providing relief to migrant workers in Uttar Pradesh by distributing food packets during the ongoing coronavirus lockdown, PTI reported. Sarfaraz, his younger brother Mushir and his father Naushad are distributing the food packets in their native village in Azamgarh district of Uttar Pradesh to migrant workers, who are travelling back to their respective homes.
लॉकडाउन की वजह से लाखों की जिंदगियां प्रभावित हुई है. गरीब मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. इस बीच कुछ लोग अपनी इंसानियत दिखाते हुए प्रवासियों की मदद भी कर रहे हैं. हर कोई मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस बीच भारत के आईपीएल स्टार सरफराज खान भी मसीहा बनकर भूखे लोगों की मदद कर रहे हैं. सरफराज खान अपने भाई मुशीर और पिता नौशाद के साथ खाने के पैकेट्स बाँट रहे हैं. ताकि कोई भूखा न रह जाए. रमजान का महीना चल रहा है. लेकिन, सरफराज खान नहीं चाहते हैं कि कोई हिन्दू भाई भूखा रह जाए. इसलिए, अपने गांव में सभी मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर आते जाते लोगों को फ़ूड पैकेट्स बाँट रहे हैं.
#SarfarazKhan #KXIP #IPL