शाहिद अफरीदी के खिलाफ भड़के भारतीय क्रिकेटर, जानें पीएम मोदी के बारे में ऐसा क्या बोला?

Bulletin 2020-05-18

Views 271

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपनी ऊलजलूल टिप्पणियों के बाद भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर आ गए और भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें जमकर लताड़ा। दरअसल अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक बोल रहे हैं। वीडियो में शाहिद कहते हैं कि वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।' उनकी इस बेहूदा टिप्पणी पर क्रिकेट जगत से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और चेतन चौहान का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने अफरीदी की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। युवराज सिंह ने कहा कि शाहिद अफरीदी ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर जो कॉमेंट किया उससे बहुत दुखी हुआ हूं। मैं ऐसे शब्द कभी स्वीकार नहीं करूंगा।


हरभजन सिंह ने कहा कि अफरीदी को अपनी हद में रहना चाहिए। हमने मानवता के लिए उनके फाउंडेशन के लिए लोगों से दान देने की अपील की थी लेकिन अब भविष्य में उनके लिए हम दोबारा कभी ऐसान नहीं कर पाएंगे। इस घटना के बाद यह साफ है कि मेरे और अफरीदी के बीच कोई दोस्ती बची है। उन्होंने कल अपनी हदें पार कर दीं।


पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, कि 'अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं, जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?


बता दे कि शाहिद अफरीदी का यह वीडियो कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद वायरल हो रहा है। यह वीडियो किस समारोह का है इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS