Union finance minister Nirmala Sitharaman said on Sunday seven sectors, including MGNREGA, education and health, will be the focus of the fifth and last tranche of the Rs 20 lakh crore stimulus package to boost the economy hit by the coronavirus pandemic and the lockdown.Watch video,
लॉकडाउन के बाद देश के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. जिसके बाद पिछले पांच दिनों से लगातार वित्त मंत्री हर रोज इस आर्थिक पैकेज के अलग-अलग पहलुओं का ऐलान कर रही हैं. आज आर्थिक पैकेज के आखिरी चरण का ऐलान किया गया. आज जिस 7 महत्वपूर्ण क्षेत्र के लिए ऐलान किया गया वो हम आपको बताते हैं. देखें वीडियो
#NirmalaSitharaman #EconomicPackage