When the laborers suffering from hunger and thirst asked for the loaves, they got sticks in return. This incident is of Chakghat border of MP-UP of Rewa. It is alleged that the workers were demanding food but, in return, they got sticks. After this, the workers blocked the chakghat. The workers were pleading for not hearing. He was protesting due to lack of food. After which the police lathi-charged them.
भूख-प्यास से बेहाल मजदूरों ने जब रोटियां मांगी तो बदले में उन्हें लाठियां मिलीं. यह घटना रीवा के MP-UP के चाकघाट बॉर्डर की है. आरोप है कि मजदूर खाने की मांग कर रहे थे लेकिन, बदले में उन्हें लाठियां मिलीं. इसके बाद चाकघाट पर मजदूरों ने जाम लगा दिया था. मजदूर सुनवाई ना होने पर अपनी गुहार लगा रहे थे. वह खाने की व्यवस्था ना होने के कारण विरोध कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया.
#Lockdown #MP-UPBorder #RewaBorder