मेरठ। कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति पर क्या बीतती है ये तो वहीं बता सकते हैं। लेकिन कोरोना वार्ड के भीतर भर्ती मरीज अपना दिन कैसे काट रहे हैं। कैसे वार्ड के भीतर मरीज एक—दूसरे का हौसला बढ़ा रहा है। यह पत्रिका के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में दिखाया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चिकित्सक मरीजों में कोविड 19 से लड़ने के लिए हौसला भर रहे हैं। हर मरीज एक—दूसरे का हौसला बढ़ा रहा है। वार्ड के भीतर एक मरीज ने जब गाना गाकर वहां पर मौजूद मरीजों का हौसला बढ़ाया तो डाक्टर से लेकर नर्स और वार्ड ब्वाय तक अपने आपको तालियां बजाने से नहीं रोक सके।
पांचली गांव में कोविड—19 के मरीजों के लिए अस्पताल बनाया गया है। यहां पर कोरोना पीडित मरीजों को रखा गया है। इन मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक डा0 प्रवीण गौतम बताते हैं कि अभी तक वायरस की कोई दवा तो आई नहीं लिहाजा अन्य दवाइयों के साथ ही सबसे बड़ा हथियार मरीज का हौसला से काम चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजों का दिन भर चिकित्सक हौसला बढ़ाते रहते हैं। इन मरीजों को वह सब करने को कहा जाता है जिसमें उनकी रूचि होती है। अगर किसी को गाने में रूचि है तो वह गाना गाकर वहां भर्ती मरीजों का हौसला बढ़ाता है। किसी अन्य को और किसी में रूचि है तो उससे वह चीज करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पांचली अस्पताल में भर्ती एक मरीज को गाने का शौक है। कोविड—19 बीमार से लड़ रहे इस मरीज ने जब वार्ड के भीतर गाना गाया तो वहां पर मौजूद अन्य मरीज ने भी उसका साथ दिया। वहीं वार्ड के भीतर मौजूद चिकित्सकों और अन्य स्टाफ ने भी तालियां बजाकर उसकी हौसला अफजाई की।