कुछ दिनों पहले कुशीनगर ज़िले में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज़ मिले थे। ये दोनों मरीज़ BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से अपना सफल इलाज कराके 15/05/2020 तक कोरोना निगेटिव हो गए। और 15/05/2020 तक ज़िले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या शून्य थी। किंतु आज 16/05/2020 को फिर से कुशीनगर ज़िले में कोरोना के एक मरीज़ मिलने से हड़कंप मच गया। जिले में बाहर से आए एक श्रमिक की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव। हाल ही में पडरौना नगर पालिका परिषद में शामिल हुए गाँव कांटी का निवासी है मरीज। मरीज़ मिलने से इलाके का तीन किलोमीटर का एरिया किया गया सीज़ । DM ने कहा की सभी लोगों को सील किये गए क्षेत्र के नियम कानून का सख्ती से पालन कराया जायेगा। चूंकि इस एरिये को containtment zone घोषित कर दिया गया है तो, किसी के भी द्वारा आदेश के उल्लंघन करने पर IPC की धारा 188,269तथा 270 के अंतर्गत FIR करके कठोर कार्यवाही की जायेगी। कल ही स्वास्थ्य महकमे ने अपनी रिपोर्ट में पॉजिटिव संख्या को शून्य घोषित किया था। पहले घोषित हुए दो पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घोषित हुई थी रिपोर्ट।