Delhi CM Arvind Kejriwal has written a letter to Prime Minister Narendra Modi regarding the lockdown implemented across the country due to Corona virus. CM Kejriwal has demanded Prime Minister Modi to allow economic activities in Delhi to be opened with certain conditions during the fourth phase of the lockdown. In his letter written on Friday, CM Kejriwal said that with the condition of opening 33 percent shops, shopping malls in Delhi should also be allowed to open.
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ खोलेने की इजाजत दी जाए। शुक्रवार को लिखी अपनी चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने कहा कि 33 फीसदी दुकानें खोलने की शर्त के साथ दिल्ली के शॉपिंग मॉल्स को भी खुलने की परमिशन दी जानी चाहिए।
#Lockdown 4 #Arvidkejriwal #PMModi