watch-gujarati-doctor-couple-carried-baby-shower-ceremony-online-video
राजकोट। कोरोना-लॉकडाउन के दरम्यान शादी समेत भीड़भाड़ वाले सभी आयोजनों पर रोक है। ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए अपने काम निपटा रहे हैं। यहां महानगर पालिका में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर तैनात डॉक्टर दंपति ने गोदभराई की रस्म ऑनलाइन तरीके से निभाई। उनके संबंधीयों ने वीडियो कॉल के माध्यम से ही दोनों को शुभकामनाएं दीं। इस तरह गोदभराई कराने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग दंपति की प्रशंसा कर रहे हैं।