Coronavirus Bangladesh: दुनिया के सबसे बड़े Rohingya camp में पहुंचा संक्रमण | वनइंडिया हिंदी

Views 587

Authorities have reported the first coronavirus case in the crowded camps for Rohingya refugees in southern Bangladesh, where more than 1 million refugees are sheltered. The person from the Rohingya community and a local person who lives in the Cox’s Bazar district who also tested positive have been isolated, Mahbub Alam Talukder, the country’s refugee commissioner, said on May 14.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता लुईस डोनोवन ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन दोनों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. साथ ही दोनों को आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. दूसरा संक्रमित व्यक्ति रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में नहीं रहता है, बल्कि वह कॉक्स बाजार जिले में रहता है. इस कैंप में दस लाख रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. मामला आने के बाद चिंता बढ़ गई है. अधिकारियों का कहना है कि यह एक गंभीर चेतावनी है क्योंकि कॉक्स बाजार शरणार्थी शिविर में दस लाख से भी अधिक रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं और उनकी मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच सीमित है.

#Coronavirus #Covid-19 #Bangladesh #RohingyaCamp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS