पत्रिका कीनोट सलोन में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक विपिन आनंद ने इंश्योरेंस की वर्तमान हालत और भविष्य को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 से केवल इंश्योरेंस सेक्टर ही नहीं, बल्कि सभी इंडस्ट्री जूझ रही हैं। इसके चलते कंपनियों के काम करने के तरीके में बदलाव हुआ है। इस दौरान कोरोना ने यह भी सिखा दिया है कि जीवन में इंश्योरेंस का कितना महत्व है। यह वो समय है जब हर इंसान के लिए इंश्योरेंस एक जरूरत बन गया है।